Jaipur Metro Phase-2 Review

फ्रांस की कम्पनी EGIS RAIL को जयपुर मेट्रो रेल परियोजना के फेज़-2 की DPR की पूर्व में DMRC द्वारा बनायीं गयी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) का पुनर्विलोकन व प्लानिंग हेतु नियुक्त किया गया है, जिसके तहत उनके द्वारा जयपुर शहर का यातायात सर्वे किया गया है| इस सर्वे के पश्चात जयपुर शहर के लिए कॉम्प्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान (Comprehensive Mobility Plan) तैयार किया गया है | इस प्लान के अंतर्गत जयपुर शहर कि व्यस्ततम सड़कों को चिन्हित कर उन पर द्रुतगति लोक यातायात व्यवस्था (MRTS) लागू करने कि योजना बनायीं गयी है|

उक्त रिपोर्ट जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन की वेबसाइट पर आमजन के अध्ययन हेतु उपलब्ध कराई गई है | उक्त रिपोर्ट पर आमजन के सुझाव दिनांक 3 जुलाई 2018 तक आमंत्रित है जोकि email ID: jaipurmetrophase2@gmail.comrahul.goswami@jaipurmetrorail.in पर भेजे जा सकते हैं |

 

Click here to download Compresensive Mobility Plan

Click here to submit online suggestions/comments