रजिस्‍ट्रेशन का निरस्‍तीकरण

 

I  निरस्‍तीकरण के आधार

जब मोटर यान (i) नष्‍ट हो गया हो, या               

                     (ii) स्‍थायी रूप से उपयोग के योग्‍य नहीं रहा हो।

 

II  अवधि

चौदह दिन के अन्‍दर अथवा यथा सम्‍भव शीघ्र।

 

III    प्रक्रिया 

मूल रजिस्‍ट्रीकर्ता प्राधिकारी, वाहन स्‍वामी से उपरोक्‍तानुसार सूचना मय मूल रजिस्‍ट्रेशन प्रमाण पत्र के प्राप्‍त होने पर निरीक्षक से उक्‍त तथ्‍य की जांच (Inspection) करायेगा एवं तथ्‍यों के सत्‍यापन पश्‍चात् रजिस्‍ट्रेशन को रद्द कर देगा।