परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग

राज्य सरकार स्वच्छ, जवाबदेह, पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासन प्रदान करने हेतु कृतसंकल्प है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मोटर वाहनों के पंजीयन, फिटनेस, करारोपण एवं वसूली, वाहन जनित प्रदूषण नियंत्रण, चालक लाइसेंस, वाहनों के परमिट, परिवहन व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा आदि कार्य सम्पादित किये जाने के कारण प्रत्यक्षतः आम आदमी से जुड़ा हुआ विभाग है। विभाग की कार्य प्रणाली को अधिक गतिशील एवं त्वरित बनाने के लिए प्रत्येक परिवहन कार्यालय का कम्प्यूटराईजेशन किया जाना तथा चालक लाइसेंस और वाहन पंजीयन नेटवर्क को पूरे देश के परिवहन कार्यालयों से जोडा जावेगा।

         यद्यपि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्व अर्जित करने वाला प्रमुख विभाग है तथापि विभाग बढती हुई सड़क दुर्घटनाओं व इनसे होने वाली अपूरणीय जनहानि के प्रति गम्भीर एवं संवेदनशील है तथा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करना विभाग के समक्ष एक कठिन चुनौती है। दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम व कुशल यातायात प्रबन्धन हेतु विभाग आधुनिक उपरकरणोंयुक्त इन्टरसेप्टर उपलब्घ करवाकर हाईवे फ्लाईंग स्क्वैड से परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जावेगा। सड़क सुरक्षा के लिए सभी संबंधित विभागों यथा सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संयुक्त रूप से प्रयास की आवश्यकता महसूस की जाती रही है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में 5 हाईवे फ्लाईंग स्क्वाड का गठन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों की पालना हेतु राजमार्गों पर उड़न दस्तों को तैनात किया गया है। यातायात नियमों के प्रति आम जनता में जागरूकता होना अतिआवश्यक है। विभाग द्वारा जिला, उपखण्ड, तहसील तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सड़क सुरक्षा सतर्कता समितियों का गठन कर आम आदमी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का सकारात्मक कदम उठाया है। मुख्य मार्गों पर स्थित गॉव, कस्बों के निवासियों को ‘‘सड़क मित्र‘‘ बनाकर जनसहभागिता सुनिश्चित की जावेगी। राज्य के सभी जिलों में व्यापक अभियान चलाकर समस्त बैलगाडियों, ऊँटगाडियों और ट्रैक्टर ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने की योजना है। विभाग द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की समय सीमा निर्धारित कर नागरिक अधिकार पत्र जारी किया हुआ है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग नागरिक अधिकार पत्र में वर्णित अवधि में ही कार्य सम्पादित किये जाने एवं आम जनता को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। साथ ही परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की आमजन से यह अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर सुगम, निर्बाध एवं दुर्घटना रहित परिवहन व्यवस्था कायम करने में पूर्ण एवं सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

Working Update
13

RTO

45

DTO