ई-ड्राइविंग लाइसेंस और ई-रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
1. दिनांक 01.04.2024 से केवल e-Driving Licence (e-DL) एवं e-Registration Certificate (e-RC) ही जारी किये जाएंगे |
2. e-DL एवं e-RC के प्रिंटेबल पीडीएफ फॉर्मेट को Parivahan Sewa Citizen portal से डाउनलोड किया जा सकेगा।
3. e-DL एवं e-RC के प्रिंटेबल पीडीएफ फॉर्मेट का प्रिंट परिवहन कार्यालय में गए बिना स्वयं के स्तर से अथवा निर्धारित शुल्क के साथ किसी भी ई मित्र केन्द्र /ई मित्र प्लस मशीन से भी प्राप्त किया जा सकता है।
4. e-DL एवं e-RC वैधानिक रूप से मान्य है।
5. दिनांक 01.04.2024 से स्मार्ट कार्ड जारी नहीं होगा अतः इसकी फीस रू. 200/- देय नहीं होगी।
6. e-DL एवं e-RC से सम्बंधित विस्तृत जानकारी इसी पृष्ठ पर निम्नानुसार है:-
(i) ई-डीएल/ई-आरसी दिशा- निर्देश
(ii) डीटीओ आरटीओ के लिए ई-डीएल/ई-आरसी संबंधी पत्र
(iii) ई-डीएल/ई-आरसी को उपयोग में लेने की प्रक्रिया
(iv) ई-डीएल/ई-आरसी वीडियो
(v) ई-मित्र प्लस वीडियो
(vi) प्रवर्तन कार्यवाही
(vii) सामान्य प्रश्न