रजिस्ट्रीकरण की आवश्यकता

किसी सार्वजनिक स्थान में अथवा किसी अन्य स्थान में किसी मोटर यान को कोई व्यक्ति तभी चलायेगा और कोई मोटर यान का स्वामी चलाने की स्वीकृति देगा जबकि वह मोटर यान अधिनियम 1988 एवं उसके अन्तर्गत बनाये गये नियमों के अनुसार रजिस्ट्रीकृत हो।

रजिस्ट्रीकरण कहां किया जाना है

प्रत्येक मोटर यान का स्वामी यान को उस रजिस्ट्रीकर्ता अधिकारी से रजिस्ट्रीकरण करवायेगा जिसकी अधिकारिता के क्षेत्र में मोटर यान के स्वामी का

1.    निवास या कारोबार का स्थान है या,

2.    वह मोटर यान साधारणतया रखा जाता है।

रजिस्ट्रीकरण की वैधता

किसी वाहन का रजिस्ट्रेशन, उसके जारी करने की दिनांक से 15 वर्ष तक के लिए वैध रहेगा एवं उसके बाद गैर परिवहन वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रत्येक 5 वर्ष में नियमानुसार नवीनीकरण किया जायेगा तथा परिवहन वाहन को पुन: पंजीयन कराया जावेगा जो आगामी 15 वर्षो तक वैध होगा ।

 

पंजीक़त वाहनों का ऑनलाईन सत्‍यापन            पंजीक़त वाहनों का SMS द्वारा सत्‍यापन

 

 

 

क्रम संख्‍या

गतिविधी

प्रक्रिया

फीस

कर

आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सूची एवं समय सीमा

कर /फीस के आॅनलाईन भुगतान की सुविधा

1

नवीन वाहन पंजीयन

नवीन वाहन पंजीयन की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

वाहन पंजीयन संबंधी सेवाओं की फीस

वाहन पंजीयन हेतु देय कर

नाग‍रिक अधिकार पत्र

 

 
भुगतान करें

2

अस्‍थाई पंजीयन 

अस्‍थाई पंजीयन की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

अस्‍थाई पंजीयन हेतु देय फीस

अस्‍थाई पंजीयन हेतु देय कर   

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

3

स्‍वामित्‍व हस्‍तांतरण

स्‍वामित्‍व हस्‍तांतरण की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

स्‍वामित्‍व हस्‍तांतरण हेतु देय फीस

स्‍वामित्‍व हस्‍तांतरण हेतु देय कर

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

4

गिरवी अनुबंध  

गिरवी अनुबंध की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

गिरवी अनुबंध हेतु देय फीस

 लागू नहीं

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

5

मोटर यान में परिवर्तन

 

मोटर यान में परिवर्तन की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

मोटर यान में परिवर्तन हेतु देय फीस

लागू नहीं

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

6

निवास स्‍थान / व्‍यवसाय के स्‍थान में परिवर्तन

 

निवास स्‍थान / व्‍यवसाय के स्‍थान में परिवर्तन की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

निवास स्‍थान / व्‍यवसाय के स्‍थान में परिवर्तन हेतु देय फीस

लागू नहीं

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

7

डुप्‍लीकेट रजिस्‍ट्रेशन डुप्‍लीकेट रजिस्‍ट्रेशन की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

डुप्‍लीकेट रजिस्‍ट्रेशन हेतु देय फीस

लागू नहीं

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

8

रजिस्‍ट्रीकरण प्रमाण पत्र का नवीनीकरण

रजिस्‍ट्रीकरण प्रमाण पत्र के नवीनीकरण की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

रजिस्‍ट्रीकरण प्रमाण पत्र के नवीनीकरण हेतु देय फीस

लागू नहीं

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

9

अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)

अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

लागू नहीं

लागू नहीं

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

10

अन्‍य राज्‍य के वाहन को नये रजिस्‍ट्रेशन चिन्‍ह का आवंटन (असाइन्‍मेन्‍ट)

असाइन्‍मेन्‍ट की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

असाइन्‍मेन्‍ट हेतु देय फीस

असाइन्‍मेन्‍ट हेतु देय कर

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

11

रजिस्‍ट्रेशन का निरस्‍तीकरण

रजिस्‍ट्रेशन के निरस्‍तीकरण की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

रजिस्‍ट्रेशन के निरस्‍तीकरण हेतु देय फीस

लागू नहीं

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें

12

फिटनेस सर्टिफिकेट

फिटनेस सर्टिफिकेट की आवश्‍यकता एवं प्रक्रिया

फिटनेस सर्टिफिकेट हेतु देय फीस

ग्रीन टैक्‍स

नाग‍रिक अधिकार पत्र

भुगतान करें
file
file