नवीनीकरण, डुप्लिकेट एवं अन्‍य

 

नवीनीकरण

 

1.      आवेदन पत्र फार्म सं 5.20 में

2.      कर चुकता रिपोर्ट ।

3.      फिटनेस की प्रति ।

4.      वैध बीमा की प्रति ।

5.      परमिट पार्ट- 1 की प्रति ।

6.      वित्‍त पोषक का अनापत्ति प्रमाण – पत्र ।

7.      निर्धारित फीस जमा कराने की रसीद / बैंक चालान

 

डुप्लिकेट

 

1.      प्रार्थना पत्र सादा पेपर पर ।

2.      कर चुकता प्रमाण पत्र ।

3.      शपथ पत्र – अनुज्ञापत्र खोने की अवस्‍था में । 

4.      यदि परमिट जीर्ण शीर्ण अवस्‍था में है तो मूल रूप में संलग्‍न करना होगा ।

5.      निर्धारित फीस जमा कराने की रसीद / बैंक चालान ।

 

 

 

 

 

 

 

 

अन्‍य

  1. स्‍वीकृति के पश्‍चात सभी प्रकार के नॉन टैम्‍परेरी परमिट प्राप्‍त करने हेतु फार्म संख्‍या - 5.19  में आवेदन करने के साथ पूर्व में प्रार्थना पत्र के साथ संलग्‍न किये गये दस्‍तावेजों की मूल प्रति संलग्‍न की जावे ।
  2. उक्‍त वाहन यदि कम्‍पनी / फर्म  के नाम हो तो उनकी मैमोरेंडम आफ एसोसिएशन / कॉफी ऑफ पार्टनर शिप डीड / प्रोपराईटरशिप संलग्‍न करना होगा