नियमानुसार देय फीस

परिवहन मोटर यानों के लिए

1.      ट्रांसपोर्ट गाडियों के परमिट प्रार्थना पत्रों (अस्‍थाई अनुज्ञापत्र/ परमिटों के अलावा) की मंजूरी / नवीनीकरण के लिए –

(I)        दो सीटों का ऑटो रिक्‍शा के लिए रूपये पचास

(II)      मिनी बस /टैम्‍पो /विक्रम/ऑटो तांगा/शिक्षण संस्‍था यान के लिए रूपये एक सौ पच्‍चीस ।

(III)     स्‍टेज कैरिज, कॉन्‍ट्रेक्‍ट कैरिज ।

a.      अन्‍तर्राज्‍जीय अनुज्ञापत्रों / परमिटों के लिए रूपये एक हजार ।

b.      अन्‍तर्राज्‍जीय अनुज्ञापत्रों / परमिटों के अतिरिक्‍त के लिए रूपये पांच सौ ।

(IV)    मोटर कैब/ मैक्‍सी कैब/ पब्लिक केरियर या प्राईवेट केरियर के लिए रूपये दौ सौ ।

 

2.      ट्रांसपोर्ट गा‍डियों के परमिट प्रार्थना पत्रों (अस्‍थाई अनुज्ञापत्र/ परमिटों के अलावा) की मंजूरी / नवीनीकरण के लिए –

(I)     मिनी बसों को छोडकर स्‍टेज कैरिज, पब्लिक केरियर, प्राईवेट केरियर, कॉन्‍ट्रेक्‍ट केरिज के लिए रूपये एक हजार ।

(II)   मिनी बस, मोटर कैब, मैक्‍सी कैब/ शिक्षण संस्‍था यान के लिए रूपये पांच सौ ।

(III)  ऑटो तांगा/ ऑटो रिक्‍शा / विक्रम / टैम्‍पों के‍ लिए रूपये एक सौ पचास ।

3.      ट्रांसपोर्ट गाडियों के तीस दिन या उसके भाग के अस्‍थाई परमिटों की मंजूरी या काउन्‍टर सिग्‍नेचर के लिए – 100 रूपये ।

4.      स्‍थाई परमिटों के काउन्‍टर सिग्‍नेचर या नवीनीकरण के लिए –

(I)     भारी परिवहन वाहनों के लिए रूपये एक हजार ।

(II)   मीडियम परिवहन वाहनों के लिए रूपये पांच सौ ।

(III)  हल्‍के परिवहन वाहनों के‍ लिए रूपये दौ सौ पचास ।

 

5.       उत्‍तराधिकारी स्‍वामित्‍व के अतिरिक्‍त परमिट के हस्‍तान्‍तरण हेतु –

(I)     स्‍टेज केरिज के लिए रूपये दो हजार ।

(II)   मोटर कैब, मैक्‍सी कैब टैम्‍पों, विक्रम और ऑटो रिक्‍शा को छोडकर पब्लिक केरियर तथा कॉन्‍ट्रेक्‍ट केरिज के‍ लिए रूपये एक हजार ।

(III)  कॉन्‍ट्रेक्‍ट केरिज ( मिनी बस, टैम्‍पों, विक्रम, मोटर कैब, मैक्‍सी कैब) के लिए रूपये पांच सौ

(IV)  ऑटो रिक्‍शा और औटो तांगा के‍ लिए रूपये दौ सौ पचास

6.       परमिट की डुप्‍लीकेट प्रति के लिए –

(I)     प्रत्‍येक प्रति का ‘ए’ भाग

a. स्‍टेज केरिज, कॉन्‍ट्रेक्‍ट केरिज

1.      गले और घिसे हुये परमिटों के लिए रूपये सौ

2.      खोये / चोरी गये परमिटों के मामलों के लिए रूपये पांच सौ

b.    मोटर कैब / मैक्‍सी कैब/टैम्‍पों /विक्रम /मिनी बस/ ऑटो तांगा/ ऑटो रिक्‍शा /पब्लिक केरियर या प्राईवेट केरियर के लिए रूपये सौ

 

(II)    प्रत्‍येक प्रति का ‘बी’ भाग

a. स्‍टेज केरिज, कॉन्‍ट्रेक्‍ट केरिज

1.      गले और घिसे हुए परमिटों के लिए रूपये सौ

2.      खोये / चोरी  गये परमिटों के मामलों के लिए रूपये पांच सौ

b.      मोटर कैब / मैक्‍सी कैब / टैम्‍पों / विक्रम / मिनी बस / ऑटो तांगा/ ऑटो रिक्‍शा/ पब्लिक केरियर या प्राईवेट केरियर के लिए रूपये सौ

(III)  अस्‍थाई परमिट प्रति कॉपी के‍ लिए रूपये सौ ।

(IV)  ऑथोराईजेशन प्रति कॉपी के लिए रूपये सौ ।